Top News

5वीं लिस्ट जारी होते ही बीजेपी में बवाल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का महल घेराMP NEWS

 


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी होते ही बीजेपी नेताओं के बीच बवाल मच गया है. ग्वालियर में टिकट वितरण से नाराज नेता मुन्नालाल गोयल के समर्थकों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल का घेराव किया है. सैकड़ों की संख्या में समर्थक यहां जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इन समर्थकों की महल के सुरक्षा गार्ड्स से भी भिड़ंत हुई. इस बीच महिलाओं ने महल के पहले चेक पॉइंट पर जबर्दस्ती अंदर घुसने की कोशिश की. महिला समर्थकों ने यहां मुख्य दरवाजे के सामने जमीन पर बैठकर धरना शुरू कर दिया है.

गौरतलब है कि, बीजेपी की 5वीं सूची के मुताबिक, 92 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है. पार्टी ने गुना और विदिशा सीट होल्ड कर दी है. बता दें, प्रत्याशियों का फैसला 20 अक्टूबर को नई दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लिया गया. इस बैठक के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 20 अक्टूबर की शाम दिल्ली पहुंचे थे. बैठक के बाद वे देर रात भोपाल रवाना हो गए. उनके साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन मंत्री हितानन्द शर्मा भी थे. बताया जाता है कि बीजेपी ने कांग्रेस की सूची आने के बाद कई सीटों पर दोबारा मंथन किया.

सांसद का नाम नहीं, 3 मंत्रियों को टिकिट नहीं

बीजेपी की लिस्ट में 9 पूर्व मंत्री हैं, जिनमें दमोह से जयंत मलैया, ग्वालियर पूर्व से माया सिंह, ग्वालियर दक्षिण से नारायण कुशवाह, शमशाबाद से सूर्य प्रकाश मीणा, गुढ़ से नागेन्द्र सिंह, बुरहानपुर से अर्चना चिटनिस, इंदौर पांच से महेन्द्र हार्डिया, भोजपुर से सुरेन्द्र पटवा, जतारा से हरिशंकर खटीक के नाम शामिल हैं. तीन मंत्रियों को टिकिट नहीं दिए गए हैं. मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया चुनाव लड़ने से पहले ही मना कर चुकी हैं. मंत्री गौरीशंकर बिसेन की जगह उनकी बेटी मौसम बिसेन को बालाघाट से टिकिट मिला है. मंत्री ओपीएस भदौरिया का टिकिट कट गया है. विदिशा और गुना सीटों पर बीजेपी ने अभी प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Travel